मध्यप्रदेश:- सीएम मोहन यादव की सरकार ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ताजा मामला नर्मदापुरम जिले का है, जहां पर एक 22 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले अपराधियों पर पुलिस-प्रशासन ने मिलकर कठोर एक्शन लिया है. वारदात में शामिल 4 मुख्य आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है और गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर ही अपराधियों के घरों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी कर दी गई है.
मोहन यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद से अपराधियों पर ताबड़तोड़ एक्शन लिए हैं. सीएम बनने के दूसरे दिन ही मोहन यादव के निर्देश पर भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधी के घर पर बुलडोजर चला था और उसी दिन उनके गृह जिले उज्जैन में मांस की बिक्री करने वाले दुकानदारों की अवैध दुकानों को बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया था.
इस प्रकार सीएम मोहन यादव भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर अपराधियों पर सख्त एक्शन लेते नजर आ रहे हैं और उनकी ही तरह से बुलडोजर एक्शन लेने पर भराेसा जता रहे हैं. नर्मदापुरम जिले में 22 वर्षीय युवती के साथ दो दिन पहले चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले की रिपोर्ट बीते मंगलवार को पीड़ित युवती ने थाने में दर्ज कराई थी.
क्या था पूरा मामला, जिसके बाद हरकत में आया पुलिस-प्रशासन
बुधनी स्थित निजी कंपनी में काम करने वाली 22 वर्षीय युवती के साथ 25-26 की रात आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित युवती ने मंगलवार शाम को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होते ही नर्मदापुरम पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बुधवार को राजस्व और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियो के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उनको तोड़ने की कार्रवाई की है. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सर्राफ, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, एसडीओपी पराग सैनी सहित पुलिस और नगर पालिका का अमला मौजूद रहा.