नई दिल्ली:- सन 2024 के फरवरी महीने में ये 4 shares में काफी बड़ी हलचल देखने को मिलेगी। इन 4 shares का विदेशी निवेश आने की लगभग 4700 करोड रुपए की उम्मीद जताई जा रही है।
हालांकि कुछ ऐसे भी shares है जो फरवरी के महीने में काफी टारगेट रहेंगे। लगभग फरवरी महीने MSCI Global Standard Index के आने के बाद मार्केट में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।
Nuvama Institutional Equities ने संभावित बदलाव से जुड़ी एक रिपोर्ट के बारे में जानकारी दिया है जिसमें बताया गया है कि 4 shares जो इस इंडेक्स में शामिल हो सकते हैं। जिसके कारण मार्केट में हलचल मचने वाला है।
रिपोर्ट के अनुसार जानकारी मिल रही है कि इन 4 shares में 1240 करोड़ का निवेश मात्र Jindal Stainless share में होने की उम्मीद जताई जा रही है।
वही 1180 करोड रुपए लगभग पंजाब नेशनल बैंक यानी कि पीएनबी में निवेश होने का उम्मीद है। वहीं यदि हम लोग Oberoi Realty और Bhel Ltd के निवेश के बारे में बात करें
लगभग इन दोनों shares में क्रमशः 138-138 मिलियन डॉलर यानी की 1150 करोड़ रुपए निवेश होने वाले हैं। यदि ये 4 shares फरवरी महीने तक अपना प्राइस समान रखते हैं तभी ये शेयर्स इंडेक्स में शामिल होंगे।
यदि आप लोग भी इन 4 shares में निवेश करने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप लोग किसी बड़े निवेशक या फिर किसी अनुभवदार व्यक्ति से परामर्श ले लें।
दोस्तों चलिए अब हम लोग उन 4 shares को जानते हैं
Jindal Stainless
PNB
Oberoi Realty
Bhel Ltd
