नई दिल्ली:- यह मोबाइल दो Ram ऑप्शन में पेश हुआ है कम्पनी इसे 6.6 इंच के डिस्प्लेस के साथ पॉवरफुल बैटरी और कम कीमत के साथ पेश कर रही है।
Infinix स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 का Operating System, 3GB और 4GB Ram,13MP का प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 4 रंगो में विकल्प दिया गया है और 6.6 इंच की Ips एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन भी मिल रहा है।
आप भी Infinix Smart 7 फोन खरीदना चाहते है, तो आपको सस्ता, अच्छे फीचर्स वाला और सही डिस्काउंट वाले स्मार्टफोन चाहिए तो इस लेख के माध्यम से हम आपक़ो इंफिनिक स्मार्ट 7 की पूरी जानकारी देंगे।
Infinix Smart 7 Features & Specifications
Infinix के इस मोबाइल के डिस्प्ले मे 500 Nits की ब्राइटनेस और 720×1612 पिक्सल का स्क्रीन रिजॉल्यूशन आता है, इसमें 6.6 इंच का IPS, LCD Display स्क्रीन दिया जाता है।
Camera
Infinix Smart 7 मे 13MP और 0.3MP के दो रियर कैमरे दिए जाते हैं, साथ ही 5MP का सेल्फी कैमरा भी रहता है।
RAM And ROM
Infinix स्मार्टफोन मे 4GB Ram रहता है और 64GB या 128GB की Rom के ऑप्शन मौजूद होते है। इस फोन में SD Card भी दिया जाता है।
Processor
Unisoc SC9863A1 Octa Core processor Infinix 7 स्मार्टफोन में दिया जाता है और साथ में Android 12 Operating system भी दिया जाता है।
Battery
Infinix Smart 7 में 10 वाट की चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी दी जाती है।
Color Options
Polar Black, Coastal Green,Iceland White और Peacock Blue रंगों में Infinix 7 का सस्ता स्मार्टफोन मौजूद है।
Infinix Smart 7 Price & Discount Offers
रोम कैपेसिटी के अनुसार इंफ्फिनिक्स स्मार्ट 7 की कीमत अलग ही होती है।
infinix के इस फोन की फ्लिपकार्ट पर क़ीमत ₹9,999 है। इंफ्फिनिक्स स्मार्ट 7 के 64Gb क़ीमत ₹10,999 में उपलब्ध है।
Infinix स्मार्ट 7 का 30% और 33% का offer चल रहा है, जो आपको कम क़ीमत मे ₹6,999 से ₹7,299 में मिल जाता है।
