नई दिल्ली:- RBI के कड़े निर्देश की बात बजाजफाइनेंस ने EMI सुविधा रोक दी है। हाल ही में आरबीआई ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड को फटकार लगाई है। आरबीआई के आदेश पर बजाज फाइनेंस नए ग्राहकों को Existing Member Identification कार्ड देना बंद कर दिया है।
फिलहाल इसे अस्थाई रूप से निलंबित किया गया है। आरबीआई ने कई कमियां सामने आने के बाद या अहम फैसला लिया है। आरबीआई के साथ निर्देश के बाद अब बजाज फाइनेंस नए ग्राहकों को एमी कार्ड जारी नहीं कर पाएगी।
Bajaj Finance ने दिए इसकी जानकारी
शुक्रवार को एक्सचेंज फीलिंग के दौरान बजाज फाइनेंस में कार्ड के निलंबन के बारे में जानकारी दी। का इसके साथ कहां गया कि
जब तक आरबीआई को देखी गई कमियों की संतुष्टि नहीं हो जाती तब तक कार्ड का निलंबन जारी रहेगा। बजाज फाइनेंस कमियां दूर करने के लिए लगातार काम कर रही है।
कर्मियों को दूर करने के लिए उठाए जा रहे हैं कदम
Bajaj Finance ने कहा है कि वह इन कमियों को दूर करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। और जल्दी कर्मियों को दूर भी कर देगी।
दरअसल आरबीआई ने हाल ही में बजाज फाइनेंस के “ईकॉम” और “इंस्टा ईएमआई कार्ड” उत्पादों के तहत लोन देने पर रोक लगा आई थी। क्योंकि कंपनी ने डिजिटल लोन दिशानिर्देशों के प्रावधानों को अच्छे से पालन नहीं किया था।
आरबीआई के दिशा निर्देश
आरबीआई की ओर से डिजिटल लोन दिशानिर्देश जारी किया गया है। इसके मुताबिक एक श्रमदाता को सभी डिजिटल लोन उत्पादों के लिए उधारकरता का एक मानव मुख्य तथ्य विवरण जारी करना होगा।
इसमें अन्य जानकारी के अलावा वार्षिक प्रतिशत दर, वसूली का तरीका, शिकायत निवारण अधिकारी की डिटेल आदि भी देनी होती है।
