नई दिल्ली:- भारत ने तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत आखिरी टेस्ट के शुरुआती दिन लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में महज 55 रन पर समेट दिया। सिराज ने 9 ओवर में तीन मेडन के साथ 15 रन देकर 6 विकेट झटके।
जसप्रीत बुमराह ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मुकेश कुमार ने 2.2 ओवर में दो मेडन के साथ दो विकेट झटके और एक भी रन नहीं दिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए केवल दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। काइल वेरेयने ने 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए।
