मध्यप्रदेश:- संभागीय समीक्षा बैठक का कांग्रेस विधायकों ने बॉयकॉट कर दिया. यही नहीं उनके साथ इस बॉयकॉट में कांग्रेस की ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार भी शामिल रहीं. कांग्रेस विधायकों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- ‘CM ने हमे धमकाया.’ ग्वालियर में सीएम मोहन यादव की समीक्षा बैठक को लेकर कांग्रेस ने जबरदस्त नाराजगी जताई है.
कांग्रेस के विधायक चलती बैठक से बाहर निकल आए. वो इस बात से नाराज थे कि नगर निगम द्वारा संचालित लाल टिपारा गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में महापौर को नहीं बुलाया गया. कांग्रेस विधायक यही नहीं रुके. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सीएम मोहन यादव ने उन्हें धमकाया भी. बैठक का बॉयकॉट कर बाहर निकलने वालों में ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार, ग्वालियर ग्रामीण से विधायक साहब सिंह गुर्जर, दतिया से विधायक राजेन्द्र भारती, डबरा से विधायक सुरेश राजे के साथ साथ महापौर शोभा सिकरवार शामिल रहीं.
कांग्रेस विधायकों का आरोप नगर निगम द्वारा संचालित लाल टिपारा गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में महापौर को नहीं बुलाया गया. जिससे नारी सम्मान की बात करने वाली भाजपा की पोल खुल गई है. कांग्रेस विधायकों ने यह भी कहा कि जब हमारी बात मीटिंग में सुनी नहीं जा रही थी, तो हमने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया.
कांग्रेस नेताओं और विधायकों ने लगाए आरोप
1- शोभा सिकरवार: महापौर नगर निगम ग्वालियर ने कहा, गौशाला का उद्घाटन हुआ था तो उसमें मुझे बुलाया नहीं गया. बैठक में मुख्यमंत्री जी के सामने विधायक सुरेश राजे जी ने आवाज उठाई कि यह एक महिला का अपमान है. इसलिए बहिष्कार किया गया है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी एक तरफ नारी सम्मान की बात करती है. उन्हीं की पार्टी में महिला का अपमान हो रहा है.
2- सतीश सिकरवार: कांग्रेस विधायक ने कहा, आज लालटापारा गौशाला का लोकार्पण हुआ उसमें महापौर को सूचना नहीं है. हमने यह मुद्दा उठाया मुद्दा सुना नहीं है. अपमान करना है एक तरफ सरकार नारी सम्मान महिला सम्मान की बात कर रही है दूसरी तरफ महिला का अपमान हो रहा है. निगम की मुखिया को ही निगम के कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जा रहा है.
3- सुरेश राजे: कांग्रेस विधायक ने कहा, जो अधिकारी गलत है आप सीएम हो आप अधिकारी को गलती के लिए सजा दोगे या जन प्रतिनिधि को धमकाओगे उनका अंदाज धमकाने वाला था कि आप बोलिए नहीं, हमारी सुनिए इसलिए हमने कोई गलत बात उठाई नहीं, आप ही कहते हैं कि नारी का सम्मान होना चाहिए यह प्रथम महिला है. इस शहर की शहर में आप आए हो गौशाला नगर निगम के अंतर्गत आती है जिन कर्मचारियों ने गलती की है.
4- राजेंद्र भारती: कांग्रेस विधायक ने कहा, सतीश जी ने राजे जी ने महापौर को आमंत्रित न करने का मुद्दा उठाया था उसने संतोषजनक उत्तर मुख्यमंत्री जी के द्वारा नहीं मिला है इसलिए मीटिंग का बहिष्कार किया गया है.