मध्य प्रदेश:- शासन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय वर्कआउट करने जिम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जमकर वर्कआउट किया. उनके साथ इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे. उन्होंने जिम में मौजूद सभी उपकरणों पर हाथ आजमाए. उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई हैरान था. ग्रे कलर के ट्रैक सूट में जिम पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने स्पोर्ट्स शूज पहने थे. पहले उन्होंने जिम में पहुंचकर डंबल भांजे फिर सभी एक्यूपमेंट उठाकर एक्सरसाइज की.
वह पहले भी कई बार जिम जाते रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय का मानना है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन रहता है. स्वस्थ मन में स्वस्थ विचार आते हैं. स्वस्थ विचार आते हैं तो व्यक्ति काम भी अच्छा करता है.
घर से कर रहे ऑफिस का काम, ये है वजह
इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय अपने इंदौर आवास पर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. विजयवर्गीय ने निजी-सार्वजनिक भागीदारी के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में वनों के विकास पर जोर देते हुए कहा कि शहरों में पर्यावरण में सुधार करना जरूरी है. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में छात्रों की मदद के लिए ई-लाइब्रेरी शुरू की जा सकती है. इसकी शुरुआत प्रदेश के चार बड़े शहरों- जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और भोपाल में प्राथमिकता के आधार पर किया जा सकता है. कैलाश विजयवर्गीय खरमास की वजह से घर से ही काम कर रहे हैं.
