रतन टाटा की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के सामने ये तमाम कंपनियां एक मामले में पानी भरती हुई दिखाई देती है. रतन टाटा की ये कंपनी जितने लोगों का पेट पालती है या यूं कहें कि रोजगार देती है, उतना दुनिया की कोई दिग्गज कंपनी नहीं देती.
नौकरी देने के मामले में टीसीएस से आगे सिर्फ 5 कंपनियां हैं. जिनमें अमेरिका की दो शामिल है और एक ताइवानी कंपनी का नाम भी है. वर्ना दुनिया की बाकी दिग्गज कंपनियों का नाम लेते चले जाइये वो टीसीएस से पीछे ही नजर आएंगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रतन टाटा की कंपनी और दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियों में कितने इंप्लॉयज हैं.इंप्लॉयज के मामले में टॉप 10 में शामिलटाटा कंसलटेंसी सर्विसेज इंप्लॉयल के मामले में दुनिया की टॉप 10 कंपनियों में शामिल है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के अनुसार टीसीएस में 614,795 इंप्लॉयज काम करते हैं.
टीसीएस दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है. जिसके ऑफिस दुनिया के तमाम बड़े शहरों में मौजूद हैं. टीसीएस भारत मार्केट कैप के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. जिसकी वैल्यूएशन 12 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है. इंप्लॉयज के मामले में टीसीएस से आगे अमेरिकी वॉलमार्ट और अमेजन है. जिनके इंप्लॉयल की संख्या क्रमश: 21 लाख और 15.41 लाख हैं. ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के पास 826,608 इंप्लॉयज हैं. जबकि असेंचर में इंप्लॉयज की संख्या 7.33 लाख है. फॉक्सवैगन में 733,000 इंप्लॉयज काम करते हैं.
दुनिया की इन कंपनियों में है सबसे ज्यादा इंप्लॉयजकंपनी के नाम इंप्लॉयज की संख्यावॉलमार्ट 2,100,000अमेजन 1,541,000फॉक्कॉन 826,608असेंचर 733,000फॉक्सवैगन 650,951टीसीएस 614,795डच पोस्ट 589,184बीवाईडी 570,100यूनाइटिड पार्सल सर्विस 500,000कंपास ग्रुप 500,000टॉप 100 में ये भारतीय कंपनियांअगर बात इंप्लॉयज के मामले में टॉप 100 की करें तो टीसीएस के साथ इंफोसिस, महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम भी शामिल है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के अनुसार इंफोसिस के पास 328,764 इंप्लायॅज हैं. जबकि महिंद्रा के पास 2.60 लाख इंप्लॉयज है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 236,334 इंप्लॉयज काम करते हैं. खास बात तो ये है आरआईएल देश की सबसे बड़ी कंपनी है. जिसका मार्केट कैप करीब 17 लाख करोड़ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं और दुनिया में 12वें सबसे अमीर बिजनेसमैन है. वहीं दूसरी ओर रतन टाटा की टाटा मोटर्स भी इस फेहरिस्त में शामिल है. इस कंपनी में 81,811 इंप्लॉयज हैं
ये दिग्गज कंपनियों भारतीय कंपनियों से पीछेटीसीएस, इंफोसिस, महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप 100 कंपनियों शुमार है जिनके पास सबसे ज्यादा इंप्लॉयज है. टीसीएस से पीछे टोयोटा जैसी कंपनी है. जबकि कॉग्नीजेंट, पेप्सीको, आईबीएम, नेस्ले, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट, दुनिया की सबसे बड़ी फैशन ब्रांड कंपनी एलवीएमएच, मर्सिडीज बेंज, एपल और दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी सऊदी अरामको के पास भी उतने इंप्लॉयज नहीं है. इनमें से कुछ कंपनियां तो ऐसी हैं जो मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हैं. जिनमें एपल और सऊदी अरामको का नाम आराम से लिया जा सकता है.भारतीय कंपनियों से पीछे हैं ये दिग्गज कंपनियांकंपनी का नाम इंप्लॉयज की संख्याटोयोटा 377,369कॉग्नीजेंट 346,600पेप्सीको 315,000आईबीएम 288,300नेस्ले 275,000माइक्रोसॉफ्ट 221,000अल्फाबेट (गूगल) 182,381एलवीएमएच 173,492मर्सिडीज बेंज 167,397एपल 161,000सऊदी अरामको 70,000