गौतम अडानी ने अपने बेटे करन अडानी को अडानी पोर्ट एंड एसईजेड का एमडी बना दिया है. जिसके बाद वह काफी लाइमलाइट में आ गए हैं. करन अडानी ने अब ग्रुप के लिए भी बोल्ड और बड़े फैसले भी लेने शुरू कर दिया है. इस बार उन्होंने जो फैसला लिया है, उससे पूरा अडानी ग्रुप भी दंग रह गया है. गुजरात वाइब्रेंट शुरू होने से पहले ही उन्होंने तमिलनाडु के इंवेस्टर समिट में करीब 43 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान कर दिया है.
आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर करन अडानी ने तमिलनाडु के इंवेस्टर मीट में किस तरह के फैसले लिए हैं.42,700 करोड़ रुपए का निवेशविभिन्न कारोबार से जुड़ा अडानी ग्रुप तमिलनाडु में विभिन्न क्षेत्रों में 42,700 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, उद्योग मंत्री टी आर बी राजा, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के एमडी करण अडानी की मौजूदगी में ग्रुप और राज्य सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.
अडानी ग्रुप का निवेश राज्य सरकार द्वारा प्राप्त बड़ी एकल परियोजनाओं में से एक है.कहां पर खर्च करेगा ग्रुपअडानी ग्रुप ने बयान में कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अगले पांच से सात वर्षों में हाइड्रो पॉवर से रिलेटिड तीन पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स में 24,500 करोड़ रुपए (कुल 42,700 करोड़ रुपए में से) का सबसे बड़ा निवेश करेगी. इसके अलावा, ग्रुप के हाइपरस्केल डेटा सेंटर प्रोवाइडर्स अडानी कॉनएक्स डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए 13,200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, जबकि अंबुजा सीमेंट्स (अडाणी समूह की कंपनी) ने तीन सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट्स की स्थापना के लिए राज्य में 3,500 करोड़ रुपए का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है.
अडानी टोटल गैस लिमिटेड अगले आठ साल में 1,568 करोड़ रुपए का निवेश करेगीनए लेवल पर कंपनी का शेयरअडानी पोर्ट एंड एसईजेड का शेयर आज नए लेवल पर पहुंच गया. बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर में 2.40 फीसदी की तेजी देखने को मिली और 1196.75 रुपए पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1229.90 रुपए के साथ नए लेवल पर पहुंच गया था.
