इंडियन ऑयल में अधिकारी बनने के लिए युवाओं के पास बहुत ही अच्छा मौका है. ऑयल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन जमा किए जा रहे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार 29 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. कंपनी के कुल 97 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं.इन पदों में अधीक्षक मेडिकल अधिकारी, अधीक्षण अभियंता सहित कई पद शामिल हैं. कैंडिडेट इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड में ही अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले युवा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी डिटेल नोटिफिकेशन को जरूर देखें
योग्यता व उम्र सीमाअधीक्षक मेडिकल अधिकारी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस की डिग्री के साथ संबंधित विषय में एमएस की डिग्री अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. वहीं अधीक्षण अभियंता पद के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. विभिन्न पदों के लिए उम्र सीमा अलग-अलग तय की गई है. अधिक संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.आवेदन शुल्क – सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 है.
वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईडब्ल्यूएस/भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है.ऐसे करें आवेदनआधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाएंहोम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.ओआईएल में कार्यकारी कैडर में ग्रेड ए, बी और सी भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.अब दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन शुरू करें.फीस जमा करें और सबमिट करें.Notification
क्या है चयन प्रक्रिया?इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. एग्जाम सीबीटी मोड में किया जाएगा. परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न जारी कर दिया गया है. एग्जाम और साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और फिर उन्हें तैनाती दी जाएगी.