मध्य प्रदेश:- विधानसभा का दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम चल रहा है. इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भोपाल पहुंचे हैं. विधानसभा में कार्यक्रम होने के बाद CM मोहन यादव, मंत्रियों और विधायकों का ग्रुप फोटो सेशन हुआ. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो गायब होने वाला बयान चर्चा में बना रहा.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का दर्द गाहे-बगाहे बाहर आ ही जाता है. बीते दिनों शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि “जब मुख्यमंत्री थे तो कहते थे आपके चरण कमल के समान हैं. अब पद पर नहीं रहे तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब हो जाते हैं, जैसे गधे के सिर से सींग.” उनका यह बयान विधानसभा के सभागृह में आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान विधायकों के बीच भी चर्चा का विषय बना रहा. उससे पहले ये भी कहा था कि कभी-कभी राजतिलक होते-हाेते वनवास भी मिल जाता है.
पूर्व सीएम विधानसभा से नदारद
इस दौरान सभी विधायकों का एक ग्रुप फोटो खिंचवाया गया. इस फोटो से भी शिवराज सिंह चौहान बाहर हो गए. इसकी वजह ये है कि वह 8 जनवरी को तेलंगाना के दौरे पर चले गए हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि उन्हें इसी समय क्यों तेलंगाना के दौरे पर भेजा गया. प्रबोधन कार्यक्रम में पक्ष विपक्ष के सभी विधायकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री मोहन यादव, संसदीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित वरिष्ठ नेता मंचासीन थे