अयोध्या : जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। रामलला मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान हो चुके हैं। रामलला की पहली झलक भी लोगों को देखने के लिए मिल चुकी है। वहीं अब राम मंदिर से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर के अनुसार राम मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम 7 बजे से श्रद्धालु अस्थाई राम मंदिर में दर्शन नहीं कर सकेंगे। मंदिर समिति ने 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर यह फैसला लिया है। इसके साथ ही मंदिर के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि, अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु 23 जनवरी से रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
