नई दिल्ली:- सरकारी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपना नया इंश्योरेंस प्लान पेश किया है. यह प्लान एक गारंटीड इनकम वाला एन्यूटी प्लान है. इसे एलआईसी जीवन धारा-2 नाम दिया गया है. राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को एलआईसी की एक नई पॉलिसी जीवन धारा II की लॉन्चिंग हो रही है.
एलआईसी ने बताया कि यह प्लान सोमवार से उपलब्ध हो जाएगा यानी सोमवार से इस प्लान को खरीदा जा सकेगा. जीवन धारा II एक नॉन-लिंक्ड और नॉन पार्टिसिपेटिंग एन्युटी प्लान है. एलआईसी का यह प्लान एक इंडिविजुअल सेविंग्स और डेफर्ड एन्युटी प्लान है.
पहले दिन से एन्यूटी गारंटीड
इस प्लान की सबसे खास बात एन्यूटी की गारंटी है. इसमें शुरुआत से ही एन्युटी गारंटीड है. इसमें पॉलिसीहोल्डर्स के लिए एन्युटी के 11 विकल्प मिलेंगे. पॉलिसी खरीदारों को ज्यादा उम्र में भी हाइयर एन्युटी रेट और लाइफ कवर भी मिलेगा.
पॉलिसी खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र है 20 साल
इस प्लान को खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल है, जबकि अधिकतम उम्र की सीमा एन्यूटी विकल्प के मुताबिक तय होगी. जीवन धारा II प्लान खरीदने के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 80 साल, 70 साल और 65 साल मायनस डिफरमेंट पीरियड है.
LIC Jeevan Dhara II में एन्युटी ऑप्शन
रेगुलर प्रीमियम: डेफरमेंट पीरियड 5 साल से 15 साल तक होता है.
सिंगल प्रीमियम: डेफरमेंट पीरियड 1 साल से 15 साल तक होता है.
सिंगल लाइफ एन्युटी और जॉइंट लाइफ एन्युटी.