मध्यप्रदेश:- विधानसभा चुनाव हुए लंबा अरसा बीत गया, बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर सरकार भी बना ली, लेकिन कांग्रेस के बुरे हाल हैं, कांग्रेस भितरघातियों पर कार्रवाई करने की तैयारी ही कर रही है. वहीं आज भोपाल मीटिंग में खंडवा जिले की पंधाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली रुपाली बारे भरी सभा में रो पड़ीं. कांग्रेस की मीटिंग में बोलते-बोलते बारे की आंखों से आंसू छलक पड़े. उन्होंने अपनी हार के लिए पार्टी के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए जिम्मेदार बता दिया. साथ ही गुटबाजी का आरोप भी लगाया।
