नई दिल्ली:- फोन हमारे लिए ऐसी ज़रूरत बन गया है कि अब इसी में हमारी कई ज़रूरी चीजें मिल जाएंगी. हमारे मोबाइल में फोटो तो सेव रहती ही है, साथ ही इसमें कई डॉक्यूमेंट भी रहते हैं. फोन में ऐप के बिना भी काम नहीं चल सकता है. आए दिन लगता है कि अलग-अलग काम के लिए अलग ऐप होनी चाहिए. लेकिन अगर फोन की स्टोरेज भर जाए तो डिवाइस काफी स्लो भी हो जाता है, और कई मामलों में तो ये हैंग भी होने लगता है.
इसके साथ ही अलग स्टोरेज भरने लगे तो हमारे ज़रूरी काम के लिए जगह नहीं बचती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं जिससे कि फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. कई लोग स्टोरेज और मेमोरी में अंतर नहीं समझ पाते हैं, लेकिन बता दें कि स्टोरेज में यूज़र्स म्यूजिक और फोटो जैसे डेटा रखते हैं. वहीं मेमोरी वह है जहां पर आप ऐप्स और एंड्रॉयड सिस्टम जैसे प्रोग्राम चलते हैं.
गूगल सपोर्ट पेज से जानकारी मिली है कि फोन की स्टोरेज को खाली करने के लिए क्या किया जा सकता है. Photos डिलीट करें: अगर आप Google फोटो से बैकअप लेते हैं, तो आप अपने फोन या टैबलेट पर मौजूद फोटो को हटा सकते हैं.
जब आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हो तो आप ऐप में बैकअप की गई फोटोज़ को वापस भी पा सकते हैं. फोटोज़ डिलीट करेंगे तो फोन की स्पेस बढ़ जाएगी.
फोन में हम ज़रूरत के समय फिल्में, टी शोज़ और गाने भी डाउनलोड कर लेते हैं. फिर ये हमारे फोन में पड़े रह जाते हैं और जगह घेरते हैं. इसलिए जब लगे कि फोन की स्टोरेज फुल हो गई है तो डाउनलोड की गई मीडिया फाइल जैसे कि फिल्में, म्युज़िक को डिलीट कर दें.
अगर आप किसी ऐप को काफी समय में नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं तो फोन में रख कर स्टोरेज बर्बाद न करें. अगर आपने कोई ऐप अनइंस्टॉल कर दिया है और बाद में इसकी जरूरत पड़ती है, तो आप उसे दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आपने ऐप के लिए पेमेंट कर दिया है तो आपको इसे दोबारा खरीदने की ज़रूरत नहीं है. इसके अलावा ऐप के कैशे और कूकीज़ को क्लियर करके भी फोन में जगह बनाई जा सकती है.