(नई दिल्ली)।अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपको ‘चूना लगाकर’ चला जाए, तब आपको भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ये रिपोर्ट जरूर पढ़ लेनी चाहिए. आपके बटुए में पड़े 100, 200 और 500 के नोट आपका नुकसान करा सकते हैं.
दरअसल आरबीआई ने हाल में ही में अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में देश के अंदर कौन-से नोट कितनी संख्या में चल रहे हैं, इसकी जानकारी तो है ही. साथ ही ये भी बताया गया है कि बीते एक साल में कितने नकली नोट मार्केट में घूमे, तो आप भी अपने नोटों की एक बार अच्छे से जांच कर लें, कहीं आपके हाथ में भी नकली नोट तो नहीं आ गया.सबसे ज्यादा 100 के नकली नोटआरबीआई की रिपार्ट में कहा गया है कि अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच सबसे ज्यादा नकली नोट 100 रुपये के पकड़े गए.
मार्केट से बैंकों तक ऐसे 92,237 नोट आरबीआई के पास पहुंचे, जबकि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच इनकी संख्या महज 78,699 नोट थी. यानी नकली नोटों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है.
200 और 500 के नकली नोट भी बाजार मेंआरबीआई की रिपोर्ट में 200 और 500 के नकली नोट बड़ी तादाद में मिलने की बात कही गई है. अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच 200 रुपये के 27,074 नकली नोट पकड़े उए, जबकि 500 रुपये के 79,669 नकली नोट आरबीआई के पास पहुंचे. जबकि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच इनकी संख्या क्रमश: 27,258 और 91,110 थी.
