खंडवा:- मध्य प्रदेश को ऐसे ही अजब-गजब नहीं कहा जाता. यहां ऐसे ऐसे कारनामें होते हैं जिसके बारे में सुनकर आपके होश ही उड़ा जाएंगे. अब खंडवा में ही कुछ ऐसा हो रहा जिसे सुनकर आप अपना माथा ही पीट लेंगे. अक्सर पुलिस का नाम सुनते ही लोगों में दहशत फैल जाती है. पुलिस लोगों की रक्षा के लिए होती है, लेकिन खंडवा की जावर थाना पुलिस इन दिनों कुछ और ही काम में मशगूल है. देशभक्ति और जन सेवा का नारा बुलंद करने वाली पुलिस इन दिनों भैंसों की देखभाल कर रही है. पुलिसकर्मी इनके लिए चारे का प्रबंध करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं पानी की व्यवस्था भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं थाना परिसर भैंसों का तबेला बन गया है.
खंडवा के जावर थाना का परिसर भैंसों के तबले के रूप में तब्दील नजर आ रहा है. दरअसल, 31 जनवरी की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन में अवैध रूप से भैंसों का परिवहन किया जा रहा है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन से 17 भैंस बरामद की थी. पुलिस को इस वाहन में 70 लीटर अवैध शराब भी मिली. पुलिस ने वाहन सहित भैंस और शराब को जब्त करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्त में लिया था.
पुलिस उठा रही खर्च
भैंसों को पकड़ने के बाद बीते चार दिनों से पुलिस उनकी सेवा चाकरी में लगी हुई है. बता दें कि गोवंश को पकड़ने के बाद उसे गौशाला में पहुंचा दिया जाता है. लेकिन, भैंसों को गौशाला पहुंचाने की सुविधा नहीं है. अब जब तक उनके संबंध में कोर्ट से कोई आदेश नहीं होता, तब तक यह भैंसे पुलिस के पास रहेगी. फिलहाल 4 से 5 हजार रुपए प्रतिदिन का खर्च थाना प्रभारी वहन कर रहे हैं.
आम जन से जुड़े मामले निपटाने के साथ ही पुलिस अब भैंसों को चारा पानी देने के लिए समय निकाल रही है. कानूनी प्रक्रिया के बीच अभी चार से पांच दिन यही स्थिति रह सकती है.
