*मध्यप्रदेश:-* पानी के बारे में तो सबको पता है कि यह जीरो डिग्री सेल्सियस पर पहुंचते ही जमने लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक इंसान का खून कितने डिग्री सेल्सियस पर जमना शुरू हो जाता है.इसे दो तरह से समझते हैं. पहले समझते हैं कि अगर खून को खुले में रख दिया जाए तब वो कब जमता है और दूसरा ये समझते हैं कि जब खून इंसान के शरीर में रहे तब वो कब जमता है.सीपीआर फर्स्ट एड की एक रिपोर्ट की मानें तो इंसान का खून अगर शरीर से बाहर है तो वो माइनस 2 डिग्री सेल्सियस और माइनस तीन डिग्री सेल्सियस पर जमना शुरू हो जाएगा.वहीं अगर खून शरीर के अंदर है तो वह इतनी आसानी से नहीं जमेगा. इस रिपोर्ट की मानें तो इंसान जब तक जीवित है उसका खून शरीर के अंदर नहीं जम सकता. खून का जमना तभी संभव है जब इंसान की मौत हो जाए.दरअसल, इंसान गर्म खून का जीव है. यही वजह है कि वो माइनस डिग्री सेल्सियस में भी जीवित रहता है. इस दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जहां का तापमान शून्य से भी नीचे है. लेकिन इंसान वहां भी रह रहे हैं और जीवित हैं.हालांकि, जब ठंड हद से ज्यादा बढ़ने लगती है तो इंसान के शरीर के कुछ अंग काम करना बंद कर देते हैं. फिर धीरे-धीरे इंसान हाइपोथर्मिया का शिकार हो जाता है. ऐसी स्थिति में अगर इंसान को सही समय पर गर्मी नहीं दी गई तो उसकी जान भी जा सकती है।
