*भोपाल:-* जीवन में हमें अलग-अलग रिश्तों के रूप में अपनों का साथ मिलता है। परिवार, दोस्त और कलिग्स के अलावा जान-पहचान लोगों के बीच हम अपनी सोशल लाइफ जीते हैं। लेकिन, इन सबके बीच पति और पत्नी का रिश्ता सबसे स्पेशल होता है क्योंकि शादी करने के साथ ही दो लोग हमेशा साथ रहने का कमिटमेंट करते हैं। हालांकि, पूरी उम्र का सफर साथ-साथ पूरा करना आसान नहीं होता। कपल्स के बीच अक्सर छोटी-मोटी बातों पर झगड़े और नोंक-झोंक होती रहती है। इन सबके बीच आपस का प्यार धीरे-धीरे कम होने लगता है जिससे रिश्ता भी नीरस और डल लगने लगता है। आपस में ये खिंचाव धीरे-धीरे इतना बढ़ जाता है कि लोग एक-दूसरे की परवाह भी करना बंद कर देते हैं। अगर आपके रिश्ते में भी अब वो पहले जैसी बात नहीं रही पर आप अपने पार्टनर का दिल दोबारा जीतना चाहते हैं तो करें ये काम, जो आपके रिश्ते को नयी जिंदगी देने का काम कर सकते हैं। आइए जानें क्या हैं हेल्दी और हैप्पी रिलेशनशिप के ये रूल्स।*ऐसे बनाएं अपना शादीशुदा रिश्ता मजबूत और हेल्दी*सही तरीके से करें बात शुरूआज हर व्यक्ति अपने काम में बिजी है और भागदौड़ कर रहा है। ऐसे में लोगों को अपनी बिजी लाइफस्टाइल के बीच परिवार और अपने साथी से बात करने के लिए समय भी नहीं मिलता। इन सबकी वजह से लोगों की रिलेशनशिप में गैप आने लगता हैऔर वो चाहकर अपने रिश्ते को संभाल नहीं पाते। लेकिन, आप अपनी रिलेशनशिप को खराब होने से बचा सकते हैं। बस अपने साथी को थोड़ा समय दें और काम के बीच दिन में कुछ मिनटों के लिए ही सही एक-दूसरे से बात करें। आपस में चल रही गलतफहमियों को दूर करें और झगड़ों को सुलझा लें।*कम ना होने दें एक-दूसरे के लिए इज्जत*किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए उसमें एक-दूसरे के लिए सम्मान बनाए रखें। अपने साथी को इज्जत दें। झगड़ा करते समय कभी भी ऐसी बातें ना बोलें जिनसे उनके दिल को ठेस लगे या उन्हें किसी तरह से अपमानित महसूस हो। सम्मान कम होने से रिश्ता जल्द ही बिगड़ सकता है और आपके लिए पैचअप कर पाना मुश्किल हो सकता है। *ना रखें कुछ भी सीक्रेट*अपने साथी का भरोसा ना तोड़ें, उन्हें खुद पर विश्वास करने का अवसर दें और खुद भी उनके ऊपर पूरा भरोसा करें। एक-दूसरे से बातें ना छुपाएं और सबकुछ शेयर करें। इससे आप दोस्तों की तरह एक-दूसरे को भरोसा और सपोर्ट जीत सकेंगे।
