नई दिल्ली : हर पशु-पक्षी को वास्तु शास्त्र में किसी न किसी प्रकार की ऊर्जा से जोड़ा गया है. ऐसे में उस पशु या पक्षी से जुड़ी कोई भी वस्तु या उसका प्रतीक जब हम घर लाते हैं तो उसका प्रभाव हम पर और हमारे घर पर भी पड़ता है. ठीक ऐसे ही आज हम बात करेंगे हिरण के सींग की. हिरण को वास्तु शास्त्र में चंचलता और तीव्रता से जोड़ा गया है. ऐसे में जब हम हिरण के प्रतीक के रूप में उसके सींग घर लाते हैं या हिरण के सींग का प्रतीक चिन्ह घर लाते हैं तो उसका कई प्रकार से हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है.
क्या घर में रख सकते हैं हिरण के सींग और अगर घर में हिरण के सींग रखना शुभ होता है तो कौन-कौन से शुभ प्रभाव घर में नजर आने लगते हैं और जीवन क्या कुछ शुभ परिणाम व्यक्ति और उसके परिवार को प्राप्त होते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
मिलती है सफलता
घर में हिरण का सींग रखने से बाधित हुई सफलता पुनः प्राप्त हो जाती है. यानी कि अगर आपकी मेहनत का फल आपको नहीं मिल रहा है तो हिरण के सींग के शुभ प्रभाव से आपको सफलता मिलने लगेगी.
 
		