मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा नेक्सन, यह दोनों देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. कैलेंडर ईयर 2023 में मारुति सुजुकी ब्रेजा बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही और टाटा नेक्सन सेकेंड बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही. टाटा नेक्सन को बीते साल ही अपडेट भी किया गया है. इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं जबकि मारुति ब्रेजा को साल 2022 में अपडेट किया गया था. ऐसे 2023 में फेसलिफ्ट वर्जन आने के बाद नेक्सन कुछ फीचर्स के मामले में ब्रेजा से आगे निकल गई, जैसे- इसमें ब्रेजा के मुकाबले बड़ी टचस्क्रीन (10.25-इंच) मिलती है. इसके अलावा, 4 और भी चीजें हैं, जो नेक्सन में मिलती हैं जबकि ब्रेजा में नहीं आती. चलिए. इनके बारे में बताते हैं.
टाटा नेक्सन में नया 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें नेविगेशन फीचर भी है. यह ड्राइवर के लिए नेविगेशन को आसान बनाता है क्योंकि उन्हें नेविगेशन के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम पर नहीं देखना होता. मारुति ब्रेज़ा में पारंपरिक स्पीडो-टैकोमीटर सेटअप है, जो मल्टी-इंफॉर्मेशन टीएफटी कलर डिस्प्ले के साथ आता है.Ventilated Seatsनेक्सन में वेंटिलेटेड सीट्स मिल जाती हैं, जो गर्मियों के दौरान ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस देने में मदद करती हैं. इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स आती हैं जबकि मारुति ब्रेजा में वेंटिलेटेड सीट्स (Ventilated Seats) का फीचर नहीं मिलता है.Tyre pressure monitoring systemस्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के अलावा नेक्सन में TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) भी मिलता है, जो सही टायर प्रेशर रखने और कंफर्टेबल ड्राइव में मदद करता है. इससे सेफ्टी भी इंप्रूव होती है.
हालांकि, मारुति ब्रेजा में यह फीचर ऑफर नहीं किया जाता है.Diesel Engineब्रेजा में सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन मिलता है, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन. अगर आपको डीजल इंजन चाहिए तो वह आपको नेक्सन में मिलेगा. नेक्सन में 1.5-लीटर डीजल इंजन (पेट्रोल इंजन ऑप्शन से अलग) आता है.
