नई दिल्ली : राजामौली ने फिल्म ‘बाहुबली’ के निर्माण के साथ इतिहास रच दिया था। फिल्म ने दुनियाभर में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इसकी स्टारकास्ट भी जबरदस्त रही। वहीं, अब राजामौली के पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद का एक बयान सुर्खियों में है। प्रसाद ने कहा कि वह और निर्माता कटप्पा के किरदार के लिए संजय दत्त को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि, एक बड़े कारण से यह मुमकिन नहीं हो पाया।
वी. विजयेंद्र प्रसाद ने कहा कि वह और निर्माता चाहते थे कि संजय दत्त मूल रूप से कटप्पा का किरदार निभाएं। हालांकि, वे ऐसा नहीं कर सके क्योंकि अभिनेता उस वक्त जेल में थे। प्रसाद ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘कटप्पा के लिए हमारे दिमाग में सिर्फ संजय दत्त थे, लेकिन तब यह मुश्किल था क्योंकि वह जेल में थे। अगला विकल्प सत्यराज थे।’
प्रसाद ने यह भी साझा किया कि वह ‘बाहुबली’ की कहानी कैसे लेकर आए और राजामौली की फिल्म का पहला विजन कैसे सामने आया। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे ने मुझसे कहा कि वह प्रभास के साथ एक फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक कॉस्ट्यूम ड्रामा होना चाहिए और उन्हें अच्छे एक्शन सीन का चित्रण करने में सक्षम होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि महिला किरदार पुरुष किरदारों के बराबर ही बहुत शक्तिशाली हों और कुछ ग्रे किरदार भी शामिल करें।’
प्रसाद ने खुलासा किया कि साल 2015 में उन्होंने जो पहला किरदार लिखा था वह कटप्पा ही था। प्रसाद ने अपनी बात में जोड़ा, ‘मेरे पास कोई कहानी नहीं थी, मैंने बस राजामौली को एक विदेशी के बारे में बताया था जो भारत आता है और एक बूढ़े व्यक्ति को युवा छात्रों को तलवारबाजी सिखाते हुए देखता है। दूसरा दृश्य जो मैंने सुनाया वह एक मां का था जो एक बच्चे को गोद में लेकर नदी पार कर रही थी, यही फ्रेंचाइजी का शक्तिशाली शुरुआती सीन बन गया। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं यह सब एक साथ रखूं और एक कहानी बनाऊं। हमें स्क्रिप्ट विकसित करने में लगभग चार-पांच महीने लगे।’
एस.एस.राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाहुबली’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा दिया। साथ ही आखिरी में एक सवाल छोड़ दिया, जिसका जवाब जानने के लिए सभी दर्शक बेहद उत्साहित थे। सवाल था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इसी सवाल का जवाब इसके सीक्वल ‘बाहुबली 2’ में मिला। फिल्म ने 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया।