भारतीय UPI पेमेंट सर्विस की दुनियाभर में धूम है। मतलब अगर आप भारत से बाहर घूमने जाते हैं, कई देशों में यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे, जिससे आपको ट्रैवलिंग में काफी आसानी हो जाएगी। हालांकि इंटरनेशनल यूपीआई पेमेंट सर्विस को एक्टिवेट करना होगा, उसके बाद ही आप यूपीआई पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे, तो आइए जानते हैं इसका पूरा प्रॉसेस
किन देश में घूमने पर मिलेगा फायदायूपीआई सर्विस को श्रीलंका, मॉरिशस, भूटान, ओमान, नेपाल, फ्रांस और यूएई को लागू कर दिया गया है। साथ ही एनपीसीआई ने 10 साउथ एशियाई देशों में रोलआउट कर दिया गया है। इन देशों को मलेशिया, थाईलैंड, फिलिपींस, वियतनाम, सिंगापुर, कंबोडिया, साउथ कोरिया, जापान, ताइवान और हांगकांग शामिल है। साथ ही यूएस, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, यूरोपियन देशों में जल्द रोलआउट किया जा सकता है।देना होगा बैंक चार्जमतलब अगर आप विदेश धूमने जाते हैं, तो आप यूपीआई के जरिए इंडियन रुपये में लोकल करेंसी में पेमेंट कर पाएंगे। मतलब आपको रुपये को लोकल करेंसी में कन्वर्ट नहीं कराना होगा। हालांकि इस दौरान आपको बैंक चार्ज और करेंसी चेंज के एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे।
UPI Payment का नया नियम आज से लागू, 1 दिन में ट्रांस्फर होंगे इतने लाख, देखें वीडियोफोनपे यूजर्स ऐसे यूपीआई करें एक्टिवेटPhonePay पर UPI इंटरनेशनल कैसे सक्रिय करेंUPI ऐप खोलें और अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।इसके बाद पेमेंट सेटिंग सेक्शन में UPI इंटरनेशनल ऑप्शन चुनें।उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें, जिससे इंटरनेशनल UPI पेमेंट करना चाहते हैं।फिर एक्टिवेट बटन पर क्लिक करना होगा।इसके बाद आपको अपना UPI पिन दर्ज करना होगा।
Google Pay से कैसे करें इंटरनेशनल पेमेंटGoogle Pay ऐप ओपन करें।इसके बाद इंटरनेशनल बिजनेस क्यूआर कोड स्कैन करें।फिर पेमेंट राशि इंटरनेशनल करेंसी में दर्ज करें।इसके बाद जिस अकाउंट से इंटरनेशनल पेमेंट करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
