नई दिल्ली:- भारत में सर्दियों के दिन जा रहे हैं और चिलचिलाती वाली गर्मी वाले दिन आ रहे हैं. गर्मियों में खासतौर पर दोपहर के वक्त तापमान इतना ज्यादा होता है कि थोड़ी देर भी कार को बाहर पार्क करने पर कार तपने लग जाती है. सीट से लेकर स्टीयरिंग तक सब गर्म हो जाता है. ऐसे में AC ऑन करने के बाद भी कार को कूल होने में थोड़ा समय लग जाता है. इस समय कार में मिलने वाला एक खास बटन आपको काम आ सकता है. जिसे AC के साथ ऑन करने का को तेजी से कूल होने में मदद करता है. ये बटन कार में मिलने वाला एयर रीसर्क्युलेशन बटन है.
कार में एयर रीसर्क्युलेशन बटन को बाहरी हवा खींचने के बजाय केबिन के अंदर की हवा को रीसर्क्युलेट करने के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि यह सीधे तौर पर हवा को ठंडा नहीं कर सकता है, लेकिन कुछ कारणों से यह गर्मियों के दौरान कार को तेजी से ठंडा करने में मदद कर सकता है.
जब आप रीसर्क्युलेशन मोड को एक्टिव करते हैं, तो सिस्टम बाहर की गर्म हवा को अंदर नहीं खींचता है. इसके बजाय, ये केबिन के अंदर पहले से मौजूद ठंडी हवा का इस्तेमाल करता है. चूंकि केबिन की हवा आम तौर पर गर्मी के दिनों के बाहर की हवा की तुलना में ठंडी होती है. ऐसे में एयर कंडीशनिंग सिस्टम को हवा को ठंडा करने के लिए उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती है, जिससे कूलिंग फास्ट होती है.
AC सिस्टम पर पड़ता है कम
लोडगर्मियों के दौरान बाहरी हवा खींचने का मतलब है कि एयर कंडीशनिंग सिस्टम को आने वाली गर्म हवा को ठंडा करना होगा. लेकिन कार के अंदर की हवा को रीसर्क्युलेट करने से, सिस्टम को अधिक ज्यादा गर्म हवा को ठंडा नहीं करना पड़ता है, जिससे एयर कंडीशनिंग सिस्टम पर लोड कम हो जाता है और इससे एसी को ज्यादा एफिशिएंट तरीके से काम करने में मदद मिलती है.
कुछ स्थितियों में, खास तौर पर से भारी ट्रैफिक में या कार पार्क किए जाने पर, रीसर्क्युलेटेड एयर के इस्तेमाल से कार के अंदर ज्यादा आरामदायक तापमान बनाए रखने में मदद मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि धूप में पार्क करने पर कार का इंटीरियर काफी गर्म हो सकता है और हवा को रीसर्क्युलेट करने से बाहर से एडिशनल हॉट एयर अंदर नहीं आती है.
न करें लंबे समय तक इस्तेमालये ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि जहां रीसर्क्युलेशन मोड कार को अधिक तेजी से ठंडा करने में मदद कर सकता है, लेकिन यह लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए सही नहीं होगा. क्योंकि बाहर की ताजी हवा के बगैर लंबे समय तक रीसर्क्युलेशन मोड के इस्तेमाल से केबिन के अंदर हवा की गुणवत्ता में कमी आ सकती है, क्योंकि इसमें नमी और प्रदूषक जमा हो सकते हैं. इसलिए, बेहतर वेंटिलेशन के लिए समय-समय पर फ्रेश एयर मोड में वापस जाने की सलाह दी जाती है.
