नई दिल्ली:- फरवरी महीने में देश के गन्ना उत्पादक राज्यों में गन्ने की बुवाई होती है। इस काम को आसान और तेज करने के लिए गन्ने की खेती करने वाले किसान शुगरकेन कटर प्लांटर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मशीन गन्ने को काटकर उचित दूरी और गहराई पर बोती है। इससे फसल की पैदावार भी बढ़ती है। इस मशीन को खरीदने के लिए राज्य सरकार किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है। इसके लिए किसानों को कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2024 है।
शुगरकेन कटर प्लांटर मशीन पर सामान्य किसानों को 40 प्रतिशत और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी मशीन की लागत के आधार पर दी जाएगी। मशीन पर लगने वाला जीएसटी किसान को खुद ही देना होगा।
बाजार में शुगरकेन कटर प्लांटर मशीन की कीमत विभिन्न कंपनियों के अनुसार अलग-अलग होती है। यह कीमत मशीन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर निर्भर करती है। इस मशीन की अनुमानित कीमत 35,000 रुपए से लेकर 2.5 लाख रुपए तक हो सकती है। इस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलने के बाद यह मशीन आपको 17,500 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक में मिल सकती है। यानि आपको मशीन लगभग आधे दाम पर मिलेगी।
यूपी सरकार किसानों को खेती में आधुनिक तकनीक का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसी क्रम में, सरकार कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन योजना के तहत 25 से अधिक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दे रही है। इनमें से एक है
गन्ना कटर प्लांटर।
जो किसान सब्सिडी पर गन्ना कटर प्लांटर मशीन खरीदना चाहते हैं, वे 23 फरवरी 2024 तक विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या बुकिंग कर सकते हैं।
