दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील फली एस नरीमन का निधन हो गया है। उनके बेटे रोहिंगटन ने पिता को याद करते हुए कहा कि वे एक लिविंग लीजेंड थे, जिन्हें कानून और सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोग हमेशा याद करेंगे। अपनी सभी विविध उपलब्धियों के अलावा, वह अपने सिद्धांतों पर अटल रहे।
नरीमन ने वकील के तौर पर करियर की शुरुआत नवंबर 1950 में की थी। उनके जीवन से जुड़ा एक किस्सा काफी चर्चा में रहा, जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सरकार के फैसले के खिलाफ ASG पद से इस्तीफा दे दिया था।
आपको बता दें कि फली एस. नरीमन साल 1993 मशहूर ‘द सेकंड जजेस’ केस के एडवोकेट थे और इस केस को जीता था। इसी केस के बाद कॉलेजियम सिस्टम लाया गया था। बाद में नरीमन ने साल 2010 में आई अपनी किताब ‘बिफोर मेमोरी फेड्स’ में इस केस को जीतने पर खेद जताया था।