ईजीएम को बताया ‘तमाशा’संकट से जूझ रही एजुटेक कंपनी बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों को एक लेटर लिखकर कहा है कि वह सीईओ बने रहेंगे और मैनेज्मेंट में कोई बदलाव नहीं होगा. निवेशकों द्वारा नेतृत्व परिवर्तन के लिए मतदान करने के एक दिन बाद उन्होंने पत्र में शुक्रवार की ईजीएम को ”तमाशा” करार दिया. कर्मचारियों के लिए यह लेटर महत्वपूर्ण है, क्योंकि बायजू के शेयरधारकों (प्रमुख निवेशकों) ने शुक्रवार को एजुटेक स्टार्टअप में कथित ”कुप्रबंधन और विफलताओं” के चलते फाउंडर -सीईओ रवींद्रन और उनके परिवार को बोर्ड से हटाने के लिए मतदान किया था
रविंद्रन ने लगाया आरोपरवींद्रन ने कंपनी फाउंडर्स की अनुपस्थिति में की गई वोटिंग को अमान्य और अप्रभावी बताता है. उन्होंने शनिवार को कर्मचारियों को लिखे एक लेटर में आरोप लगाया कि शुक्रवार की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में कई जरूरी नियमों का उल्लंघन किया गया. रवींद्रन ने कहा कि उस बैठक में जो भी फैसले किए गए, वह महत्व नहीं रखते हैं, क्योंकि वे नियमों पर आधारित नहीं थे. उन्होंने कहा कि मैं आपको यह पत्र अपनी कंपनी के सीईओ के रूप में लिख रहा हूं. आपने मीडिया में जो पढ़ा होगा, उसके विपरीत, मैं सीईओ बना रहूंगा. मैनेज्मेंट में कोई बदलाव नहीं होगा और बोर्ड भी वही रहेगा.
