दुनिया के 8 अनोखे देश, जहां नहीं लगता इनकम टैक्स, यह गरीब मुल्क भी देता है छूट, दिलचस्प है वजहदुनिया के इन देशों में नागरिकों से टैक्स नहीं लेने के अलग-अलग कारण हैं. इनमें ज्यादातर खाड़ी देश हैं. इसके अलावा यूरोपीय और अफ्रीकी देश भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
यूएई, कुवैत, ओमान और कतर में इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है.सोमालिया जैसे गरीब देश में भी जनता से टैक्स नहीं वसूला जाता है.यूरोपीय देश मोनाको में भी सरकार लोगों से इनकम टैक्स नहीं वसूलती है.Tax Free Countries: दुनियाभर में इनकम टैक्स सरकार की आय का अहम जरिया होता है लेकिन टैक्सपेयर्स हमेशा करों में राहत चाहते हैं. हर आयकर दाता की कोशिश होती है कि किसी भी तरह से ज्यादा से ज्यादा टैक्स की बचत की जाए. लेकिन, दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जहां टैक्स ही नहीं लगता है.
खास बात है कि इनमें एक बेहद गरीब देश भी शामिल है जो अपने नागरिकों से कर नहीं लेता है.इन देशों में नागरिकों से टैक्स नहीं लेने के अलग-अलग कारण हैं. इनमें ज्यादातर खाड़ी देश हैं.
इसके अलावा यूरोपीय और अफ्रीकी देश भी इस लिस्ट में शामिल हैं. खास बात है कि अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और चीन जैसे बड़े और शक्तिशाली देशों में इनकम टैक्स वसूला जाता है तो फिर इन देशों में यह छूट क्यों मिलती है. आइये आपको बताते हैं इसके पीछे की खास वजह
यूएईखाड़ी देशों में संयुक्त अरब अमीरात, सबसे अमीर मुल्क है. इस देश की अर्थव्यवस्था ऑयल और टूरिज्म से बेहद मजबूत है इसलिए यहां आम नागरिकों से टैक्स नहीं लिया जाता है.
कुवैत-बहरीनकुवैत और बहरीन भी खाड़ी देश हैं और दुनिया के बड़े तेल निर्यातक देश हैं. इसलिए यहां भी सरकारें अपने नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं लेती है.
ब्रुनेई-ओमानअकूत तेल के भंडार वाले ब्रुनेई में भी नागरिकों से आयकर नहीं लिया जाता है. यह देश साउथ ईस्ट एशिया में पड़ता है. वहीं, एक और खाड़ी देश ओमान में भी लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है. दरअसल ओमान में भी तेल और गैस के बड़े भंडार हैं.मोनाको-नौरूइस यूरोपीय देश में भी सरकार लोगों से इनकम टैक्स नहीं वसूलती है.
दुनिया के सबसे छोटे द्वीप राष्ट, नौरू में भी लोगों से आयकर नहीं लिया जाता है.ये हैं दुनिया के 9 सबसे ज्यादा जीडीपी वाले देशये हैं दुनिया के 9 सबसे ज्यादा जीडीपी वाले देशआगे देखें…
सोमालियापूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया वैसे तो गरीब देश है लेकिन यहां भी जनता से टैक्स नहीं वसूला जाता है.
