नई दिल्ली:- सरकार लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए नई-नई घोषणाएं करती रहती है। हाल ही में सरकार ने आम लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है. दरअसल यह घोषणा झारखंड के सीएम हेमेंट सोरेन ने की है.
आपको बता दें कि सीएम ने प्रदेश की जनता को तोहफा देते हुए 60 साल वालों की पेंशन पात्रता 10 साल कम कर दी है. इसका उद्देश्य यह है कि अब झारखंड के 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग पेंशन का लाभ उठा सकेंगे.
इसके साथ ही सीएम ने राज्य में 75 फीसदी नौकरियां आरक्षित करने को भी कहा है. झारखंड सरकार ने अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए पेंशन की व्यवस्था की है.
जिससे पेंशन लेने वालों की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. राज्य में 5 श्रेणियों में लोगों को पेंशन दी जा रही है. इस साल 2400 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
पेंशन से किसे होगा फायदा
झारखंड सरकार ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन का लाभ हर नागरिक के लिए जरूरी है. इसके साथ ही उन लोगों को भी कोई लाभ नहीं मिलेगा जो टैक्स भर रहे हैं.
इसके अलावा वह किसी अन्य पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इन सभी शर्तों को पूरा करने पर ही पेंशन के पात्र होंगे।
कितने लोगों को मिला पेंशन लाभ
वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत मार्च 2023 तक 14.25 लाख लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान किया गया है, जो 31 दिसंबर 2019 तक 3.45 लाख से अधिक था। विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के पेंशन लाभार्थियों की संख्या 52,336 से बढ़कर 70,577 हो गई है।
जबकि आश्रयहीन महिला पेंशन के लाभार्थी 1.72 से बढ़कर 3.79 लाख हो गए हैं. एचआईवी रोगी लाभार्थियों की संख्या 3375 से बढ़कर 5778 हो गई है। जबकि विकलांगता पेंशन लाभार्थियों की संख्या 87,796 से बढ़कर 2.44 लाख हो गई है।
इसका कितना मूल्य होगा
रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार ने केंद्रीय सहायता से 69722 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस राजस्व का 40 प्रतिशत वेतन, भत्ते, पेंशन और विकास योजनाओं के लिए ऋण पर ब्याज भुगतान पर खर्च किया गया है।
वित्तीय वर्ष 2021 से 2022 में राज्य सरकार ने वेतन भत्ते पर 13,979 करोड़ रुपये, पेंशन भुगतान पर 7614 करोड़ रुपये और ब्याज भुगतान पर 6286 करोड़ रुपये खर्च किए.
