: आज कुरुक्षेत्र से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेगी AAP, बीजेपी में देर रात तक हुआ दूसरी सूची पर मंथन: लखनऊ यूपी कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी की आज अहम बैठक है. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है. लोकसभा चुनाव की हलचल जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ…Lok Sabha Election: आज कुरुक्षेत्र से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेगी AAP, बीजेपी में देर रात तक हुआ दूसरी सूची पर मंथन लखनऊ यूपी कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी की आज अहम बैठक है.
सूत्रों के मुताबिक अमेठी से राहुल गांधी, बरेली से प्रियंका गांधी और बनारस से अजय राय का नाम तय है. वहीं सूत्रों के हवाले से अन्य सीटों पर भी नाम लगभग तय हो चुके हैं. बस ऐलान होना बाकी है. महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी को मौका मिल सकता है. बांसगांव से सदल प्रसाद का नाम सबसे आगे है. अमरोहा से दानिश अली या शहनवाज़ के नाम पर चर्चा झांसी से प्रदीप जैन आदित्य के नाम पर लग सकती है.
वहीं मोहर देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह ताल ठोक सकते हैं. उधर विधानसभा में लगे नारों पर कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मंत्री मंत्री केएन राजन्ना ने कहा है कि ‘पाकिस्तान समर्थकों को गोली मार देनी चाहिए’. उन्होंने यूपी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई का भी समर्थन किया है. झारग्राम से बीजेपी सांसद कुनार हेम्ब्रम ने इस्तीफा दिया है. आप आज चुनाव प्रचार शुरू करेगी. इन सभी खबरों पर नजर रहेगी.
देहरादून लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा. आज भाजपा के चुनाव प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम हरिद्वार में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी होंगे शामिल. लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर होगी चर्चा. भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता बैठक में होंगे शामिल.