*मध्यप्रदेश:-* चांद नजर आने के बाद से ही माह-ए-रमजान की शुरुआत हो जाती है और मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखने की शुरुआत करते हैं. साथ ही रमजान के महीने में कुरआन, नमाज और तरावीह भी पढ़ी जाती है. इस साल भारत में रमजान महीने की शुरुआत 11 मार्च से हो चुकी है और 12 मार्च से लोग रमजान का पहला रोजा रखेंगे.बता दें कि रमजान इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना है, जिसे बहुत खास माना गया है. कहा जाता है कि इसी महीने मोहम्मद साहब को 610 में लेयलत उल-कद्र के मौके पर पवित्र कुरआन शरीफ का ज्ञान प्राप्त हुआ था. इसलिए रमजान के पूरे महीने लोग रोजा रखते और अल्लाह की इबादत करते हैं. रमजान का चांद नजर आते ही सभी एक दूसरे को इसकी बधाई भी देते हैं.भारत में भी रमजान का चांद नजर आ चुका है. ऐसे में हम आपके लिए लाएं हैं माह-ए-रमजान के खूबसूरत बधाई संदेश, जिन्हें आप अपनों को भेजकर रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं और रमजान को स्पेशल बना सकते हैं।
