टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर मार्च 2024 में मिल रहा है बंपर डिस्काउंट.नेक्सॉन ईवी मैक्स पर करें 3.15 लाख रुपये तक की बचत.टियागो ईवी पर कंपनी दे रही 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस.नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए इस साल एक से बढ़कर एक खुशखबरी आ रही है. पहले तो एमजी मोटर इंडिया ने कॉमेट ईवी के दाम में कटौती की और साथ ही जेडएस ईवी का नया किफायती वेरिएंट लॉन्च किया, बाद में टाटा मोटर्स ने भी टियागो ईवी की कीमतों में कटौती कर दी.यही नहीं, टाटा मोटर्स अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, यानी नेक्सॉन ईवी पर भी शानदार डिस्काउंट दे रही है.
तो चलिए आपको बताते हैं कि टाटा की किन-किन इलेक्ट्रिक कार पर इस महीने कितना फायदा दिया जा रहा है.नेक्सॉन ईवी के 2023 मॉडल पर कितना फायदा?टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) के प्री-फेसलिफ्ट यानी 2023 मॉडल पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. 2023 मॉडल के तहत नेक्सॉन ईवी प्राइम और नेक्सॉन ईवी मैक्स जैसे दो वेरिएंट हैं. नेक्सॉन ईवी प्राइम पर 2.3 लाख रुपये कैश डिस्काउंट और 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, यानी कुल 2.8 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा.
वहीं, नेक्सॉन ईवी मैक्स खरीदने वाले ग्राहक इस महीने 2.65 लाख रुपये कैश डिस्काउंट के साथ 50 हजार रुपये के अडिशनल एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं. ऐसे में कुल 3.15 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं.
टाटा नेक्सॉन ईवी के फेसलिफ्ट मॉडल पर ऑफर की बात करें तो इस साल मैन्युफैक्चर मॉडल पर किसी तरह का कैशबैक या एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है, लेकिन इसके पिछले साल तैयार मॉडल पर ग्रीन बोनस के तहत 50,000 रुपये का फायदा मिल सकता है. वहीं, 2024 मॉडल पर 20 हजार रुपये का ग्रीन बोनस मिल सकता है. आपको बता दें कि नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज जैसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी रेंज 325 km से लेकर 465 किलोमीटर तक है.टाटा टियागो ईवी और टिगोर ईवी पर करें इतनी बचतटाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिर कार, यानी टियागो ईवी के 2023 मॉडल पर 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.
वहीं, 2024 मॉडल पर 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के साथ ही 10,000 रुपये का अडिशनल एक्सचेंज ऑफर का फायदा ले सकते हैं. टियागो ईवी को भी मीडियम और लॉन्ग रेंज जैसे दो वेरिएंट में बेचा जाता है.कैब में चलाने के लिए बेस्ट है ये CNG कार!कैब में चलाने के लिए बेस्ट है ये CNG कार!आगे देखें…बात करें टाटा टिगोर ईवी की तो इसके 2023 मेक मॉडल पर इस महीने ग्राहक 75,000 रुपये कैश डिस्काउंट के साथ ही 30 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं.
यानी इसपर आपको कुल 1.05 लाख रुपये का फायदा मिल जाएगा. आपको बता दें कि कारों पर ज्यादातर ऑफर्स डीलरशिप लेवल पर होते हैं, ऐसे में शोरूम जाकर डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में विस्तृत जानकारी ली जा सकती है.