नरकटियागंज:- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से अंचल के प्रत्येक हल्का में वंशावली निर्माण को लेकर शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में हल्कावार दिन निर्धारित किया गया है।
अंचलाधिकारी सुधांशु शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांतरण को लेकर सभी हल्का में हर सप्ताह के मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में राजस्व कर्मचारी पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक उपस्थित रहेंगे।
अंचलाधिकारी की आमजनों से अपील
उन्होंने आमजनों से अपील की कि स्व-हस्ताक्षरित वंशावली, सभी फरिकेन से हस्ताक्षरित पारिवारिक बंटवारा के साथ दाखिल खारिज का आवेदन राजस्व कर्मचारी के पास जमा करें, ताकि नामांतरण किया जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस शिविर में जमाबंदी में आधार सीडिंग भी आन द स्पॉट किया जा रहा है। इसको लेकर पूरे मार्च तक सभी हल्का में शिविर लगेगा। इसके लिए तिथि निर्धारित की गई है।
जमाबंदी-आधार सीडिंग
इधर, अंचल के शिकारपुर पंचायत के डीके शिकारपुर में बुधवार को मुखिया की उपस्थिति में अंचल की ओर से शिविर लगाया गया। इस शिविर में करीब 250 से भी अधिक लोगों का जमाबंदी में आधार सीडिंग किया गया। वहीं, राजस्व कर्मचारी ने नामांतरण के लिए आवेदन की मांग की।
मुखिया राहुल जयसवाल ने बताया कि इस शिविर में डीके शिकारपुर, मुजौना, इनरवा, मोहम्मदपुर, बरई टोला व माल्दा के ग्रामीण पहुंचे थे। शिविर में राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।
