एयरटेल 699 रुपये प्लाननया 699 रुपये वाला AirFiber एक मंथली प्लान है। यह प्लान 1000GB डेटा के साथ 40Mbps स्पीड के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 350 लाइव टीवी चैनल और एयरटेल एक्सस्ट्रीम की सुविधा मिलती है। इसके अलावा डिज्नी + हॉटस्टार मेंबरशिप के साथ मुफ्त 4K एंड्रॉइड टीवी सेट-टॉप बॉक्स मिलता है। इस प्लान को एयरटेल ब्लैक प्लान के साथ लिंक किया जा सकता है।एयरटेल 999 रुपये प्लानएयरटेल का नया प्लान 999 में आता है।
यह एक मंथली प्लान है। इसमें यूजर्स को 1000GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में 100Mbps स्पीड मिलती है। साथ ही डेटा लिमिट खत्म होने के बाद अनलिमिटेड डेटा मिलता है। लेकिन उसकी स्पीड कम हो जाती है। इसके साथ एंड्रॉइड टीवी बॉक्स और 350 लाइव टीवी चैनल दिए जा रहे हैं। साथ ही एयरटेल एक्सस्ट्रीम और डिज़नी + हॉटस्टार की मेंबरशिप दी जा रही है।
इस प्लान के साथ एयरटेल ब्लैक प्लान को लिंक किया जा सकता है
जियो की टक्कर में एयरटेलइससे पहले एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर को मात्र 799 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह प्लान 100Mbps स्पीड के साथ आता है। इसमें 1000GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। हालांकि इसमें कोई एक्स्ट्रा बेनिफिट के तौर पर ओटीटी या लाइव टीवी चैनल नहीं ऑफर किया जा रहा था। हालांकि अब जियो से टक्कर लेने के लिए एयरटेल सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं और उनके साथ ओटीटी और अन्य फ्री सर्विस ऑफर कर रहा है।
