नई दिल्ली:- जिओ टेलीकॉम कंपनी कई तरह के रिचार्ज प्लान हमेशा अपने ग्राहकों के लिए ले कर आती रहती है। यह काफी फायदेमंद भी होते हैं। रिचार्ज में प्रीपेड, पोस्टपेड के साथ कुछ अन्य Special Recharge वाले Plans भी शामिल हैं। यह स्पेशल रिचार्ज प्लान सिर्फ जिओ फोन यूजर्स के लिए ही लॉन्च किए जाते हैं। आईए जानते हैं इन स्पेशल रिचार्ज प्लान और फ्री फोन के ऑफर के बारे में
जिओ के इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को न सिर्फ टेलीकॉम सर्विसेज दे रही है बल्कि अपने कस्टमर को जिओ फोन भी एकदम मुफ्त में दे रही है। मतलब अब रिचार्ज के साथ आपको जिओ फोन भी फ्री में मिलेगा आईए जानते हैं फ्री फोन प्राप्त करने की प्रक्रिया-
कैसे मिलेगा Free में Phone –
रिलायंस जिओ के इस फोन को पाने के लिए आपको 1999 वाला रिचार्ज करना पड़ेगा जिसमें आपको 2 साल तक के लिए अनलिमिटेड प्लान के साथ 48gb तक का डाटा और दो साल के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग का लाभ दिया जाएगा। साथ ही जियो इस रिचार्ज के साथ आपको जिओ एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। आपको बता दे कि यह रिचार्ज प्लान सिर्फ न्यू जिओ फोन यूजर्स को ही मिलेगा। मौजूदा यूजर्स के लिए कंपनी कई तरह के और भी ऑफर लेकर आई है जो की 1 साल की वैधता के साथ आ रहे हैं।
Jio Phone के क्या हैं Features –
जिओ के इस फोन में आप फेसबुक, व्हाट्सप्प, यूट्यूब और दूसरे जियो ऐप्स यूज कर सकते हैं। जियो फोन में आपको कैमरा भी दिया जा रहा है। साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड यानी मेमोरी कार्ड का भी सपोर्ट दिया जा रहा है। Alpha Numeric Keypad वाले इस जिओ फोन में आपको Torch और FM Radio भी सपोर्टेड है। साथ ही ऑडियो जैक 3.5 एमएम के साथ बेहतरीन Music Player भी मिलता है और सबसे शानदार बात यह है की यह Jio Phone 4G सपोर्ट के साथ है।