टेक्नोलॉजी की दुनिया में आगे निकलने की रेस अब जमीन से बढ़कर स्पेस तक पहुंच चुकी है. अभी तक इस रेस में दुनिया के सुपर रिच एलन मस्क की कंपनी स्टार लिंक और जियो थे. अब एयरटेल ने भी एंट्री मार दी है, जिस तेजी से एयरटेल सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड करने की प्लानिंग कर रहा है, जल्द ही वह भारत में ब्रॉडबैंड-फ्रॉम-स्पेस सर्विस की पेशकश करने वाली पहली ग्लोबल सैटेलाइट कंपनी बन जाएगी.ऐसे किया खेलएयरटेल ने एडमिनिस्ट्रेटिव रूट के माध्यम से 90 दिनों की अवधि के लिए ‘का’ एंड ‘कू’ बैंड का डेमो सैटेलाइट स्पेक्ट्रम हासिल किया है, जो उसको स्टारलिंक से अलग करता है, जो रीटेल ग्राहकों को सीधे टार्गेट करता है.
यूटेलसैट वनवेब का फोकस बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) मॉडल पर है. बता दें कि ‘का’ बैंड स्पेक्ट्रम अर्थ स्टेशनों के संचालन के लिए महत्वपूर्ण है, जबकि ‘कू’ बैंड यूजर्स एक्सेस टर्मिनलों का समर्थन करता है.क्या कहती है रिपोर्ट?ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूटेलसैट वनवेब पूर्ण रूप से कमर्शियल लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए वह भारत की रक्षा और सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं में प्रमुख ग्राहकों के साथ अपने सैटेलाइट ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर परीक्षण भी कर रहा है.
कंपनी को जल्द ही कमर्शियल सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन मिलने की उम्मीद है, जो दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा निर्धारित नियामक ढांचे का अनुपालन करने के लिए प्रतिबद्ध है.ऐसे होगी कमाईDoT सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के एडमिनिस्ट्रेटिव आवंटन को अंतिम रूप देने और रेगुलेटरी गाइडलाइन के आधार पर मूल्य निर्धारण करने की प्रक्रिया में है. 2023 का न्यू टेलीकम्युनिकेशन एक्ट अब एडमिनिस्ट्रेटिव चैनलों के माध्यम से सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के आवंटन की सुविधा प्रदान करता है
