रायपुर:- मिडिल ईस्ट में एक बार फिर से हालात तनावपूर्ण हो रहे हैं. इसकी वजह ये है कि इजरायल ने शुक्रवार 29 मार्च को सीरिया में एयरस्ट्राइक की है. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया है कि अलेप्पो शहर के पास हुई इजरायली एयरस्ट्राइक में सीरिया की सेना के 36 जवानों की मौत हुई है. सेना का कहना है कि इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं, जबकि बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।