राजस्थान:- पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ट नेता सचिन पायलट ने शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और तमाम सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता सचिन पायलट को फोन कर पार्टी में बुलाते हैं? इस पर सचिन पायलट ने कहा कि,जीवन में कौन किस रास्ते को अख्तियार करता है, ये हर व्यक्ति का निर्णय होता है. व्यक्तिगत संबंध किसी से हों या न हो, लेकिन राजनीतिक निर्णय खुद के होते हैं.
सचिन पायलट ने आगे कहा, ”कहां जाना है, क्या करना है. यह निर्णय एक व्यक्ति करता है लेकिन अंत में समय और जनता तय करती है कि जाना सही था या गलत था. किसी की मजबूरियां होती हैं, किसी की परिस्थितियां है, किसी को लालच होता है.हर व्यक्ति का अलग होता है. मैं जिस पार्टी में पिछले 20-22 साल से हूं, मैं चाहता हूं कि जहां हूं मैं पूरी निष्ठा और ताकत से काम करूं.
केवल कांग्रेस ही बीजेपी को शिकस्त दे सकती है- पायलट
अगर बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव आए तो, इस सवाल पर पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा, ”मुझे लगता है कि पूरे देश में कोई ऐसी पार्टी है जो सैद्धांतिक तौर पर बीजेपी को चुनौती दे सकती है तो कांग्रेस है. आने वाले समय में ये देखने को मिलेगा. हमारे जितने भी गठबंधन सहयोगी हैं, उनका अलग-अलग योगदान हैं, महत्व है.
राजस्थान में सुधरा है हमारा प्रदर्शन- सचिन पायलट
टोंक से कांग्रेस विधायक और छत्तीसगढ़ में पार्टी के प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. राजस्थान विधानसभा चुनाव कांग्रेस भले ही हार गई हो लेकिन सचिन पायलट को लगता है कि पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया. .
