बिहार:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 जारी कर दिया गया है। BSEB 10th Result 2024 आज अपराह्न 01:30 बजे बोर्ड के अध्यक्ष श्री आनन्द किशोर के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया है। नतीजे जारी होने के साथ ही रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट results.biharboardonline.com पर एक्टिव हो गया है। बिहार बोर्ड 10th बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले सभी सभी छात्र-छात्राएं रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
BSEB की ओर से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।
रिजल्ट डायरेक्ट लिंक- results.biharboardonline.com/secondary24
बिहार बोर्ड रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नामों की घोषणा भी कर दी गयी है। इस वर्ष शिक्षा विभाग की ओर से टॉप करने वाले स्टूडेंट को 1 लाख, द्वितीय स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी को 75 हजार एवं तृतीत स्थान पर आने वाले छात्र को 50 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप प्रदान किया जायेगा।
पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार इंटर के बाद हाई स्कूल के रिजल्ट के पर्सेंटेज में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इस वर्ष कुल 82.91 प्रतिशत पास हुए स्टूडेंट्स पास हुए हैं।