नई दिल्ली:- राहुल गांधी की खिंचाई करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि कम से कम वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। वरिष्ठ भाजपा नेता मौर्य ने एक इंटरव्यू में राहुल गांधी को 2029 के लोकसभा चुनावों की तैयारी करने की सलाह देते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक सर्वोच्च पद खाली नहीं है।
राहुल गांधी की प्रधानमंत्री बनने की लालसा साफ नजर आती है क्योंकि वह बार-बार जाति का मुद्दा उठाते हुए जबकि उन्हें ओबीसी, एससी और एसटी की जरा भी परवाह नहीं है। वह प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए उतावले हैं, लेकिन वह कुछ भी कर लें उन्हें इसमें सफलता नहीं मिलेगी।
अमेठी और रायबरेली से अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में देरी पर कांग्रेस की चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टी इतनी डर गई है कि यह अपनी कथित पुश्तैनी सीटों पर भी अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पा रही है। इससे साबित होता है कि इन्हें अपने गांधी परिवार पर भी भरोसा नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को जनादेश देने को तैयार नहीं है, क्योंकि उन्होंने देख लिया है कि सत्ता में रहते हुए इस पार्टी ने भ्रष्टाचार करके देश को कैसे बर्बाद किया है।