नई दिल्ली:- शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. आज हम आपको उनकी 6 धांसू फिल्मों के नाम बताते हैं, जिनका लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं. इन मूवीज में आपको भर-भरकर मनोरंजन मिलेगा. 5 फिल्में तो एक ही ओटीटी पर मौजूद हैं.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे: शाहरुख खान की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ उनकी पॉपुलर फिल्मों में से एक है. इसमें काजोल ने किंग खान के साथ रोमांस किया था. यह रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
कभी खुशी कभी गम: यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें शाहरुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऋतिक रोशन, काजोल, करीना कपूर जैसे सितारों ने काम किया था. इस मूवी का आप अमेजन प्राइम वीडियो पर लुत्फ उठा सकते हैं.
डर: साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘डर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इसी मूवी ने किंग खान की किस्मत चमकाई थी. इसमें शाहरुख खान के अलावा जूही चावला और सनी देओल ने काम किया था. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
डॉन: सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख खान ‘डॉन’ बनकर छा गए थे. उनकी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘डॉन’ साल 2006 में रिलीज हुई थी. दरअसल, शाहरुख खान ये फिल्म अमिताभ बच्चन की कल्ट क्लासिक मूवी ‘डॉन’ की हिंदी रीमेक थी. किंग खान की ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
चक दे इंडिया: इस फिल्म में शाहरुख खान ने हॉकी कोच कबीर खान का किरदार निभाया था, जिस पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगता है. यह देशभक्ति से लबरेज एक बेहतरीन फिल्म है. यह मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
जवान: सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘जवान’ 2023 में रिलीज हुई और ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. इसका निर्देशन साउथ डायरेक्टर एटली ने किया था. ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
 
		