रायुपर। शराब घोटाले में ACB और EOW का बड़ा एक्शन लेते हुए शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई है अनवर ढेबर। मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारी टोल प्लॉजा के पास से अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया गया है। ताजा जानकारी मिलने तक EOW-ACB के दफ्तर में पूछताछ जारी है।
राजधानी रायपुर में शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू एसीबी का बड़ा एक्शन सामने आया है। जहां अरविंद सिंह के बाद अनवर ढेबर भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। ईडी ने अनवर ढेबर को शराब घोटाले का किंगपिन बताया था। Ed के पत्र पर ईओडब्ल्यू और एसीबी ने केस दर्ज किया है।