नई दिल्ली : आज के समय देशभर में करोड़ों किसान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत खासतौर पर देश के गरीब लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए की है। इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को सरकार किसानों के खाते में हर साल तीन किस्तों के माध्यम से भेजती है। हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की धनराशि को किसानों के खाते में 4 महीनों के अंतराल पर भेजा जाता है। अगर आप भी भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कैसे आप इस स्कीम में आवेदन करके 17वीं किस्त का लाभ उठा सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल पर विजिट करना है। यहां विजिट करके आपको सभी जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना है।
इस दौरान आपको अपने जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करके जरूरी विवरण को फिल करना होगा। इसके बाद फॉर्म को सबमिट करना है। इस तरह आप आसानी से इस स्कीम में अपना आवेदन कर सकते हैं।
वहीं अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं। ऐसे में आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा। यहां एजेंट आपका स्कीम में आवेदन कर देगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है। इस स्कीम में आवेदन करते समय आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।