नई दिल्ली :- खाड़ी मुल्कों और कुछ अन्य देशों में कल ही शव्वाल का चांद देख लिया गया था. ऐसे में इन जगहों पर आज ही ईद मनाई जा रही है. वहीं भारत में केरल, कश्मीर और लद्दाख में भी कल ईद का चांद नजर आ गया था जिसके कारण यहां भी आज ही ईद-उल-फितर का जश्न मनाया जा रहा है. लेकिन भारत के अन्य हिस्सों में कल यानि 11 तारीख दिन गुरुवार को ईद मनाया जाना तय हुआ है.
आपको बता दें कि दिल्ली में ईद की नमाज अलग-अलग हिस्से में 7 से 8 बजे से शुरू हो जाएगी. यहां जानिए भारत के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय.
दिल्ली – 8 बजकर 37 मिनट पर चांद दिखाई देगा
कोलकाता – करीब 7 बजकर 40 मिनट पर
मुंबई – 8 बजकर 38 मिनट पर चांद दिखाई देगा
नोएडा – लगभग 8 बजकर 35 मिनट पर.
लखनऊ – रात में करीब 8 बजकर 20 मिनट पर.
चंडीगढ़ – रात में करीब 8 बजकर 36 मिनट पर .
पटना – रात में करीब 8 बजकर 3 मिनट पर.
गुवाहाटी – रात में 7 बजकर 37 मिनट पर.
जयपुर – रात में करीब 8 बजकर 40 मिनट पर
इंदौर – रात में करीब 8 बजकर 37 मिनट पर
कानपुर – रात में करीब 8 बजकर 52 मिनट पर.
प्रयागराज – रात में करीब 8 बजकर 15 मिनट पर चांद देखा जा सकता है
