नई दिल्ली :- कंपनी ने भारत समेत 91 देशों में मौजूद लाखों यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है जिसमें बताया गया है कि इस वक्त स्पाईवेयर का इस्तेमाल करके कई यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा है। एप्पल का कहना है कि यूजर्स मेरसेनरी स्पाईवारे अटैक का शिकार हो सकते हैं। इस बात की जानकारी कंपनी ने खुद मेल के जरिए दी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस वार्निंग मेल को गुरुवार भारतीय समयानुसार 12:30 बजे भेजा गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये मेल कितने लोगों को मिला है। ईमेल में पेगासस स्पाईवेयर का जिक्र किया गया है और कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर लोगों को निशाना बनाने के लिए इसी तरह के टूल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
मेरसेनरी स्पाईवारे अटैक रेगुलर साइबरक्रिमिनल एक्टिविटी और दूसरे मालवेयर अटैक से काफी ज्यादा एडवांस है, जो पहले कभी देखने को नहीं मिला। इस तरह का स्पाईवारे अटैक सेलेक्टेड यूजर्स को अपना निशाना बनाता है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस तरह के हमले में करोड़ों रुपये का खर्च आता है। वहीं, समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि एप्पल ने अपने ईमेल में बताया है कि ये स्पाई अटैक आईफोन यूजर्स के लिए बड़ा खतरा है।
एप्पल 2021 से अब तक 150 से ज्यादा देशों के यूजर्स के लिए कई बार ऐसी वॉर्निंग जारी कर चुका है। अक्टूबर 2023 में भी एप्पल ने भारतीय सांसदों को इस तरह के वॉर्निंग मेल भेजे थे जिसके बाद कई बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर एप्पल की ओर से जारी इस ईमेल का स्क्रीन शॉट शेयर किया था। मेल में बताया गया था कि आपको सरकार द्वारा टारगेट किया जा रहा है। हालांकि इस मामले में जब भारत सरकार ने एप्पल से जवाब मांगा तो उसने मेल में जिस खतरे के बारे में बताया था, उसे लेकर कहा कि इसके लिए ‘स्पेसिफिक स्टेट स्पॉन्सर अटैकर्स’ जिम्मेदार नहीं हैं।
