नई दिल्ली:- मोस्ट अवेटेड रोहित शेट्ठी की फिल्मों में से एक ‘सिंघम अगेन’ का उनके फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। यह मूवी इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबरें आ रही है कि अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन को देखने के लिए फैंस को थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा।
ऐसा बताया जा रहा है कि शूटिंग पूरी ना होने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसक गई है। 15 अगस्त को ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2- द रूल’ भी थिएटर्स में आने वाली है। ऐसे में अब यह मूवी एक साथ टकराव से भी बच जाएगी।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शेट्टी, अजय देवगन और सिंघम अगेन की पूरी टीम फिल्म को 15 अगस्त, 2024 के दिन ही रिलीज करने के लिए दिन-रात शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, इसकी शूटिंग में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है, क्योंकि सिंघम अगेन जैसी फिल्म पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है।
रोहित शेट्टी और अजय देवगन सिर्फ रिलीज डेट तक पहुंचने के लिए काम में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि पैमाना और नजरिया बिल्कुल बिना किसी समझौते के सामने आए।
ऐसा बताया जा रहा है कि अगर यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज नहीं होती है, तो इसे दिवाली के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। दिवाली 2024 की समयसीमा को ध्यान में रखते हुए वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर पर फिर से काम किया जा रहा है। हालांकि, रिलीज डेट में बदलाव को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।वहीं, कुछ लोगों ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि रोहित शेट्टी, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 से सिनेमाघरों में नहीं टकराना चाहते और इसी वजह से इसकी रिलीज डेट में भी बदलाव हो रहा है।
