मध्यप्रदेश :- जबलपुर।लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस और भाजपा में वार-पलटवार की राजनीति तेज हो गई है। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब सात समंदर पार किसी जगह से चुनाव लड़ना पड़ सकता है, क्योंकि उन्हें देश में सुरक्षित सीट नहीं मिलेगी।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार समाप्त होने के बाद बुधवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने कहा कि वायनाड से सांसद राहुल गांधी पिछली बार उत्तर भारत में अपनी अमेठी सीट नहीं बचा सके थे और अब वो वायनाड भी नहीं बचा पाएंगे।
