*मध्यप्रदेश:-* स्वास्थ्य किसी के भी जीवन का बड़ा हिस्सा होता है. इसलिए लोग अब बड़ी-बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में निवेश कर रहे हैं.सरकार भी नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है.इस योजना के तहत लाभार्थी के परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. केंद्र सरकार ने साल 2018 में इस योजना को शुरू किया था.कोई भी इस योजना के लिए ऑनलाइन अपनी पात्रता चेक कर सकता है. इसके बाद आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन दे सकता है. और अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है.अगर आपको आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने में कोई समस्या आ रही है तो उसके लिए आप आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हेल्पलाइन नंबर पर काॅल कर सकते हैं.आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है. तो फिर आप आयुष्मान भारत योजना के राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 14477 पर कॉल कर सकते हैं.इसके साथ ही अगर आप चाहें तो ayushmanbharat.csc@gmail.com पर मेल के जरिए भी अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं.