नई दिल्ली:- टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक निया शर्मा जल्द ही छोटे परदे पर वापसी कर रही हैं. कलर्स टीवी के शो सुहागन चुड़ैल में वो चुड़ैल के रोल में नजर आने वाली हैं. ऐसे में उनके फैंस इसके लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं. निया शर्मा ने काफी समय से इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई थी, लेकिन अब वो वापसी कर रही हैं.
बता दें कि मेकर्स ने शो सुहागन चुड़ैल का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें सभी कलाकारों के लुक सामने आ गए हैं. प्रोमो में दिखा रहै है कि हॉट रेड आउट्फिट में नागिन की तरह निया शर्मा की एंट्री होती है. साथ ही तभी चुड़ैल के पैर उलटे हो जाते हैं और काफी डरावने लगते हैं.
इस प्रोमो में सुहागन चुड़ैल एक चेतावनी लेकर आई हैं. वो सभी से कहती हैं की वह अपने प्यार को संभाल कर रखें, क्यूंकी वह उन्हे यहां चुराने आई हैं. निया शर्मा का यह चुड़ैल वाला रूप सभी दर्शकों को काफी पसंद आ रहै है, लेकिन कई ने एक्ट्रेस को नागिन के रंग-रूप से जोड़ दिया है.
बता दें कि इस सीरियल में निया शर्मा के साथ-साथ ज़ैन इबाद खान और देबचंद्रिमा सिंघा रॉय भी नजर आएंगे. शो की कहानी एक चुडैल की है, जो 200 साल की है और परम शक्ति हासिल करने के मिशन पर है. चुड़ैल परम शक्ति प्राप्त करने के लिए 16 श्रृंगार नामक शक्तियाँ प्राप्त कर रही है और 16वीं शक्ति सिन्दूर है और इसे प्राप्त करने के लिए उसे अपने जीवन में 16वें पुरुष को खत्म करना होगा.
