नई दिल्ली:- इस बात का ऐलान इस शो के सितारों ने सोशल मीडिया पर किया. इस शो के ऑफ एयर होने की खबरों के बीच अब इसमें नजर आने वाले स्टार्स की फीस सुर्खियां बटोर रही है. जानिए नेटफ्लिक्स पर आने वाले इस शो के लिए कौन कितनी फीस ले रहा है और सबसे ज्यादा फीस किसकी है.
कपिल शर्मा- 26 करोड़
हमारी सहयोगी वेब साइट DNA में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा इस शो के लिए 26 करोड़ मेकर्स से वसूल रहे थे. यानी कि एक एपिसोड के 5 करोड़ लेते हैं.
अर्चना पूरन सिंह- 10 लाख
हंस-हंसकर लोट पोट हो जाने वाली अर्चना पूरन सिंह कपिल के शो की जान है. यहां तक कि उनकी हंसी के चर्चे दूर-दूर तक रहते हैं. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्चना शो के लिए एक एपिसोड के 10 लाख तक लेती हैं.
सुनील ग्रोवर- 25 लाख
सालों बाद सुनील ग्रोवर इस शो में नजर आए. सुनील ग्रोवर इस शो में ज्यादातर इंजीनियर चुंबक मित्तल बनकर नजर आते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील इस शो में एक एपिसोड के 25 लाख ले रहे हैं.
बाकी सितारों की फीस
शो में नजर आने वाले बाकी सितारों की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा अभिषेक की फीस एक एपिसोड की 10 लाख, कीकू शारदा की फीस 7 लाख और राजीव ठाकुर की एक एपिसोड की फीस 6 लाख रुपये है.
